कुछ तो लोग कहेंगें
जिसने न कभी खाई ठोकर ,
वह औरों का दर्द क्या जानेगा।
जो कभी किसी से हो न बिछड़ा,
वह मिलन का सुख क्या जानेगा
जिसको प्रेम मिला,
उसने प्रेम लिख दिया,
जिसको दर्द मिला ,
उसने दर्द को लिख दिया।
जिसके हिस्से में जो आया ,
उसने वो लिखा ।
मेरे हिस्से में रुसवाई आई,
मैने तो बस उसे लिखा।
Anjali korde
23-Jan-2025 06:08 AM
👌👌
Reply